राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके में (clash BKT) थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह अपराध नियंत्रण में फेल हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि शराब के ठेके पर डकैती की वारदात के कुछ ही घंटे बाद एक गांव में आगजनी कर दी है।
- मजे की बात यह है कि गांव में डॉयल 100 की गाड़ी 528 खड़ी थी।
- पुलिसकर्मियों के सामने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छप्पर में आग लगा दी।
- लेकिन (clash BKT) पुलिस खड़ी देखती रही।
- इस दुस्साहसिक आगजनी की घटना में कई लोग झुलस गए, वहीं 13 बकरियां भी जलने की सूचना है।
- जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस ने आरोपी पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया है इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बीकेटी में बदमाशों ने डाली डकैती, एक को मारी गोली!
जमीनी विवाद में एक पक्ष के इशारे पर हुई आगजनी
- जानकारी के मुताबिक, बाबा का पुरवा गांव में गांव में देशराज का परिवार रहता है।
- उनके पड़ोसी विजय उर्फ़ मौजीलाल हैं।
- देशराज का आरोप है कि वह अपने घर में सोमवार को मौजूद थे।
- आरोप है कि सुबह करीब 10:30 बजे छप्पर के विवाद में भाकियू (शकील गुट) के नेता मकसूद के उकसाने पर मौजीलाल ने मारपीट शुरू कर दी।
- उनके साथ मौजीलाल के घर से पत्नी कनैया, बेटी अंजली, बेटा अरुण और रिंकू ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा।
ये भी पढ़ें- IAS अनुराग तिवारी कांड: CCTV फुटेज आया सामने!
लड़की ने लगाई आग
- आरोप है कि विजय ने इस दौरान अपनी लड़की से आग लगाने को कह दिया।
- उसके निर्देश पर लड़की ने छप्पर में आग लगा दी। आग लगने के दो तीन बकरियां जल गईं हैं।
- जबकि आगजनी में देशराज (52), रामकली (61), शिवपाल (45), शिल्पी (42) झुलस गए हैं।
- मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉयल 100 की गाड़ी खड़ी तमाशा देखती रही।
- बवाल की सूचना जब मीडिया को मिली तो कई मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे।
- इसके बाद पुलिस सकते में आई और घायलों को सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें- …तो क्या कहीं बाहर से हत्या करके फेंका गया था IAS अनुराग तिवारी का शव!
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- भले ही इलाके में अवैध खनन और कई अवैध धंधे पनप रहे हों।
- यह सब धंधे पुलिस की सह पर हो रहे हैं।
- लेकिन लापरवाह थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को इसकी कोई परवाह नहीं।
- उन्होंने इस मामले में कहा कि दो दिन पहले ही दोनों पक्षों के लोगों को शांतिभंग में चालान किया गया था।
- इसके बाद भी यह झगड़ा हो गया।
- हालांकि मवेशियों की जलने की बात से पुलिस ने इंकार किया है।
- फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिए है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- आईएएस अनुराग तिवारी केस में पुलिस ने किया क्राइम सीन का रिक्रिएशन!
ये भी पढ़ें- मीराबाई गेस्ट हाउस में आने-जाने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#agjani me kai jhulse
#arson
#Bkt
#bkt me baval
#bkt me Dacoity
#bkt me loot
#bullet
#cattle burning
#clash in BKT
#desi liquor contract shop
#Loot
#Lucknow Police
#many scorching
#Marie
#Photos
#Robbery
#Salesmen
#scorching
#trauma center
#UP Police
#आगजनी
#कई झुलसे
#गोली
#झुलसे
#ट्रॉमा सेंटर
#डकैती
#तस्वीरें
#देशी शराब का ठेका
#बीकेटी
#मवेशी जले
#मारी
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#लूट
#सेल्समैन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.