उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था। लोग गांव से पलायन करने की तैयारी में थे। दाने-दाने को मोहताज हो चुके लोग एक दिन लोग सड़क पर क्या उतरे मानो आफत सी आ गई। जलभराव से परेशान होकर ग्रामीण सड़क पर उतरे ही थे कि पुलिस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना कुछ पूछे लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। आनन फानन में ग्रामीण अपने घरों को छोड़ कर जान बचा कर भाग खड़े हुए। मगर बेरहम पुलिस ने गांव में एक भी युवक को नहीं छोड़ा। सबको गाड़ियों में भर कर थाने ले आई। एक तरफ जहां गांव पानी की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की लाठियों से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। महिलाएं रोती रही, मगर पुलिस ने एक न सुनी।

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में हुए बवाल के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को जब लाठीचार्ज करके खदेड़ा तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस वाले किसी तरह जान बचाकर भागे तो उपद्रवियों ने हॉइवे पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। तमाशबीन बनी पुलिस आक्रोशित लोगों के आगे लाचार दिखी। घटना के बाद कोई अधिकारी घंटो मौके पर नहीं पहुंचा इससे स्थित और भयावह होती रही।

पब्लिक और पुलिस के लोग एक दूसरे को दौड़ा दौड़कर पथराव करते रहे। आक्रोशित लोगों ने बस और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवी लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। विरोध में जमकर बवाल करके हाईवे पर दोनों तरफ भयंकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की बाइक में उपद्रवियों ने आग लगा दी इससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मचा रहा। गुजैनी, मायापुरम,रविदासपुरम के लोगों ने गुजैनी हाईवे पर जमकर तांडव किया। उपद्रवियों के आगे पुलिस नतमस्तक दिखी। वहीं राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर देहात जिला के मैथा तहसील क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में कई दिनों से गांव में जलभराव को लेकर ग्रामीण परेशान थे तो वहीं परेशानी की मार झेल रहे ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे। ग्रामीणों का सड़क पर आना पुलिस को सहन नहीं हुआ। जैसे ही पुलिस को गांव में जाम की सूचना लगी, लाठी-डंडों के साथ औरंगाबाद के पास से गुजरती कानपुर बेला मार्ग पर पहुंच गई। बिना कुछ पूछे लोगों पर लाठियां बरसानी शुरु कर दी थी। पुलिस एक एक ग्रामीण को घसीट कर अपनी गाड़ियों में डाल कर ले गई। महिलाएं गांव में अकेली रह गई। पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा देखकर तो रूह कांप गई। औरंगाबाद गांव का हाल तो कुछ इस कदर हो गया है मानो घर में और गांव में कोई बचा ही नहीं है। चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा। पुलिस ने किसी के घर के बक्से तोड़े, बर्तन फेंके तो किसी के घर के गेट तोड़ दिए थे।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=35uMwwRT8-Y&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/Untitled-3-copy-2.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें-

हाथरस: दबंग ने दलित महिला से खेत में जबरन किया दुष्कर्म

कानपुर में रेलवे के अंडर पास में रात भर फंसी रही ‘UP 100 यूपी’- वीडियो

लखनऊ: गणेशगंज में भारी बारिश से जर्जर मकान ढहा, बच्ची की मौत माँ घायल

पैरामाउंट पब्लिक स्कूल प्रबंधक की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में महिलाएं चलाएंगी परिवहन निगम की पिंक बसें

लखनऊ: पुलिस को लुटेरा का मिला अहम सुराग, जल्द खुलासा कर सकती है पुलिस

कहां कम हुआ अपराध: अखिलेश की अपेक्षा योगी राज में 7.25 गुना बढ़ा महिला अपराध

लखनऊ में पांच जर्जर मकान गिरे, एक बच्ची सहित 3 की मौत 8 घायल

कलयुगी ताऊ नाबालिग भतीजी का नशीला पदार्थ खिलाकर 2 माह से कर रहा था रेप

कानपुर: बाढ़ पीड़ितों ने रोड जाम कर किया बवाल, पुलिस पर पथराव गाड़ियां फूंकी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें