राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित जनता बेकाबू हो गई। लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस उन्हें समझाने और जाम हटवाने पहुंची।
- लेकिन आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस पर ही पथराव कर दिया।
- प्रदर्शन कारियों ने कई राउंड फायरिंग भी की, इससे यूपी 100 की गाड़ी भी टूट गई।
- बेकाबू लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
- बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई।
- काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका।
- हालाकि इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए।
- पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
तस्वीरों में देखिये बवाल की झलक:
[ultimate_gallery id=”54431″]
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, पतौरा ग्राम प्रधान विष्णुदेई अपनी बाइक से सहादतगंज से घर आ रहे थे।
- इस दौरान पारा थाने के करीब मार्ग पर एलवाईए स्कूल की बस उनकी बाइक से टकरा गई।
- इससे वह रुक गए और बस चालक के साथ मारपीट हो गई।
- देखते ही देखते मामला बढ़ गया। उन्होंने अपने दलबल को बुला लिया।
- इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।
- इससे पुलिस की गाड़ी (यूपी 32डीजी 0473) भी टूट गई।
- इससे माहौल खराब हो गया और कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई।
- इस दौरान आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया।
- फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
- क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है बवाल को देखते हुए यातायात में बदलाव कर दिया गया है।
- उधर जाने वाले वाहनों को नहरिया चौराहे और बुद्धेश्वर चौराहे पर बैरीकेटिंग लगा कर रोक दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें