राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित जनता बेकाबू हो गई। लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस उन्हें समझाने और जाम हटवाने पहुंची।
- लेकिन आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस पर ही पथराव कर दिया।
- प्रदर्शन कारियों ने कई राउंड फायरिंग भी की, इससे यूपी 100 की गाड़ी भी टूट गई।
- बेकाबू लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
- बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई।
- काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका।
- हालाकि इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए।
- पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
तस्वीरों में देखिये बवाल की झलक:
[ultimate_gallery id=”54431″]
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, पतौरा ग्राम प्रधान विष्णुदेई अपनी बाइक से सहादतगंज से घर आ रहे थे।
- इस दौरान पारा थाने के करीब मार्ग पर एलवाईए स्कूल की बस उनकी बाइक से टकरा गई।
- इससे वह रुक गए और बस चालक के साथ मारपीट हो गई।
- देखते ही देखते मामला बढ़ गया। उन्होंने अपने दलबल को बुला लिया।
- इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।
- इससे पुलिस की गाड़ी (यूपी 32डीजी 0473) भी टूट गई।
- इससे माहौल खराब हो गया और कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई।
- इस दौरान आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया।
- फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
- क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है बवाल को देखते हुए यातायात में बदलाव कर दिया गया है।
- उधर जाने वाले वाहनों को नहरिया चौराहे और बुद्धेश्वर चौराहे पर बैरीकेटिंग लगा कर रोक दिया गया है।