राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के संस्थापक डॉ. ओ.पी.चौधरी की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी पुत्री और मां जब अपने पिता की प्रतिमा पर दीप जलाने पहुंची।
- तो सरदार पटेल डेंटल कॉलेज पर अवैध तरीके से कब्ज़ा जमाये बैठे बीजेपी के मिर्ज़ापुर के चुनार से प्रत्याशी और कॉलेज के वर्तमान अध्यक्ष अनुराग सिंह व उनकी पत्नी डॉ. स्नेहलता सिंह ने गेट ही बन्द करवा दिया।
दर्जनों गुंडों को गेट पर लगाया
- पीड़ित बेटी सरिता चौधरी का आरोप है कि वह जब अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर दीप जलाने, माल्यार्पण करने अपनी मां के साथ गईं तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
- वर्तमान अध्यक्ष ने अपने तीस-चालीस गुंडे गेट पर बैठा दिए।
- इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस वहां खड़ी तमाशा देखती रही।
- वह करीब पांच घंटे तक सड़क पर संघर्ष करती रहीं लेकिन किसी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
- काफी देर तक चले हंगामे के बाद बड़ी मशक्कत से माहौल शांत हो पाया।
- मिर्जापुर जिले की चुनार विधानसभा सीट से जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की दावेदारी में शामिल भाजपा नेता अनुराग सिंह पर लखनऊ की रहने वाली सरिता सिंह ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
- उन्होंने बताया की भाजपा नेता अनुराग सिंह जो ट्रस्ट का भला नहीं कर पाए वह आम जनता का क्या भला करेंगें।
- उन्होंने बताया कि भाजपा नेता चुनार विधान सभा से भाजपा के बैनर से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
- लेकिन वहां के मतदाताओं को शायद पता नही होगा कि उन्होंने डॉ. ओपी चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट बनाकर ट्रस्ट की संपत्ति हथियाने की पूरी कोशिश की।
- उन्होंने ट्रस्ट की सचिव व उनकी पत्नी स्नेहलता के साथ मिलकर नया ट्रस्ट बनाकर उपरोक्त ट्रस्ट की संपत्ति की रजिस्ट्रियां भी करा ली।
- उन्होंने बताया की जो व्यक्ति सिर्फ अपना भला चाहता हो वह नेता आम जनता का क्या भला करेगा।
- पीड़ित सरिता चौधरी ने बताया कि उन्होंने अनुराग सिंह के खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर सूचित किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BJP president Anurag Singh
#Clash
#dr op chaudhary dental college
#dr op chaudhary dental college death anniversary
#dr op chaudhary hospital
#Dr. Okpikchaudhari
#DR. Snehalata Singh
#Father's death anniversary
#founder
#got off gate
#PGI lucknow
#Sardar Patel Dental College
#अध्यक्ष अनुराग सिंह
#गेट बन्द करवा दिया
#डॉ. ओ.पी.चौधरी
#डॉ. स्नेहलता सिंह
#पिता की पुण्यतिथि
#बीजेपी
#सरदार पटेल डेंटल कॉलेज
#संस्थापक
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.