Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र को चाकू मारा, सीनियर छात्रा पर आरोप

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्‍कूल में हुई दूसरी क्‍लास के छात्र प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या के मामले को अभी लोग सही से भूल भी नहीं पाए थे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। यहां पढ़ने वाले कक्षा एक के छात्र के एक छात्रा ने चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने के बाद मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।

Class first student stabs senior with knife in Brightland School lucknow

घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन छात्र को ट्रॉमा सेंटर लेकर गया। यहां छात्र को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। चाकू मरने का आरोप सीनियर छात्रा पर लगा है। थाना प्रभारी अलीगंज का कहना है कि स्कूल के प्रबंधक थाने आये हुए हैं मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्रा पर आरोप ये भी है कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी। टास्क को पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है लेकिन ये जांच का विषय है।

प्रिसिपंल रीना मानस ने बताया कि घटना 16 जनवरी की सुबह की है। एसेम्बली खत्म होने के बाद क्लास वन ए में पढ़ने वाले बच्चे रीतिक उन्हें लहुलुहान मिला। उन्हें कुछ बात समझ में नहीं आई कि यह कैसे हुआ वह तुरंत बच्चे रीतिक को लेकर देवकी नर्सिंग होम गई लेकिन नर्सिंग होम में कोई सीनियर डाक्टर न होने के कारण वह बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। उन्होनें बताया कि वह घटना की सूचना देने अलीगंज थाने गई थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि एसअो अवकाश पर है तो उन्होंने घटना की सूचना एसपी टीजी के आफिस में दे दी।

[foogallery id=”172564″]

उन्होंने बताया कि रीतिक के पेट और सीने पर किसी धारधार हथियार से वार करने के निशान है। रीतिक ने ट्रामा में होश में आने के बाद बताया कि मंगलवार को एसेम्बली खत्म होने के बाद उसको एक दीदी जिसके बाल कटे हुए थे वो दूसरी मंजिल पर बने बाथरुम में ले गई और पहले उसे जमकर मारा पीटा और फिर उस पर किसी नुकीली चीज से वार किया। प्रिसिंपल रीना मानस ने बताया कि रीतिक के पेट और छाती पर कटे के निशान है और वह अब ठीक है।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रेहान कालेज में हुई घटना को देखते हुए हमने कुछ भी न छुपाकर पुलिस और एसपी टीजी आफिस को सबकुछ बता दिया है। उन्होंने कहा कि रीतिक ने बताया है कि वो उस लड़की को पहचान लेगा जिसने उस पर वार किया है। उन्होंने कहा कि वो भी अपने स्तर से उस लड़की पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रीना मानस ने बताया कि आज सुबह पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज आए थे और उन्होंने दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरुम को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कामकर रहे है लेकिन बाथरुम के पास कोई कैमरा नहीं लगा था जिसकी वजह से अभी तक उस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।

एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें छात्र को चाकू मारने की कोई जानकारी नहीं। अलीगंज पुलिस का कहना है कि छात्र के चाकू एक सीनियर छात्रा ने मारा है, अभी आरोपित छात्रा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र के परिवार से कुछ लोग अलीगंज थाने तहरीर देने पहुंचे हैं।

हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकरकॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली। हालांकि अभी कॉलेज ने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है।

ऋतिक के पिता राजेश सिंह त्रिवेणीनगर निवासी हैं और हाईकोर्ट में नौकरी करते हैं। राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद कोर्ट चले गए थे। कुछ समय बाद स्कूल से फोन आया कि उनके बच्चे को चोट लग गयी है। इस पर वह पत्नी को  लेकर स्कूल पहुंचे। तब पता चला-“बच्चे पर चाकू से हमला किया गया था।” राजेश सिंह बेहद चौंकाने वाला इल्जाम लगाते हुए कहा-” बच्चे स्कूल की एक लडक़ी ने बाथरूम में बन्द किया। हाथ पैर बांधे। चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।” किस लड़की ने मासूम के साथ एेसा क्या किया,  इसका वह जवाब नहीं पाए।

घायल छात्र ऋतिक का बड़ा भाई हितेश भी इसी स्कूल में 6th क्लास में पढ़ता है। परिवार का कहना है कि ” हितेश छह महीने से स्कूल नहीं जा रहा। वह कहता है इस स्कूल नहीं जाऊंगा।” बताया कि, उसके बेटे के शरीर में एक छाती पर चाकू का निशाना और एक फेस के पास है। ट्रामा सेंटर के  इंचार्ज प्रो. संदीप तिवारी का कहना है- “बच्चे के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। उसको कई टांके लगाए गए हैं।” दो दिन तक बच्चे को मॉनिटरिंग में रखा जाएगा इसके बाद का इलाज की दिशा तय होगी।

पिता का आरोप है- “स्कूल के अन्दर इतनी जघन्य वारदात होने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी।” यही नहीं प्रशासन ने बच्चे के पिता को पुलिस में शिकायत करने से भी मना किया। जब मामला मीडिया में आया तो मजबूरन स्कूल की प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार का कहना है कि,”पुलिस  गंभीरता से लेकर पुलिस ने मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। वहीं पीडि़त परिवार से मुलाकात की है।” बच्चे पर चाकू से हमले की वारदात की स्कूल प्रशासन ने बुधवार को सूचना दी है, पूरी पड़ताल की जा रही है। उन्हें तत्काल सूचना देनी चाहिए थी।

डिसिप्लीन हेड अमित सिंह चौहान ने बताया- ‘मैने बच्चों को खून से लथपथ देखा तो तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।’ डॉक्टरों ने बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बकौल डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। बच्चे को देखा- “उस समय उसके मुंह लाल रंग का कपड़ा ठुंसा था। जिससे उस पर लगे खून का अंदाजा नहीं हो रहा था।”

Related posts

कंक्रीट का जंगल खड़ा करना विकास नहीं: सीएम योगी

Kamal Tiwari
7 years ago

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे से नहीं होगा कोई नुकसान: सपा MLC रमा निरंजन

Shani Mishra
6 years ago

गर्वनर ने राज्य विधान मण्डल का सत्रावसान किया

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version