हमारे देश की उभरती प्रतिभा -नवीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ से बनाई जेसीबी मशीन ।

मथुरा-

राया विकास खण्ड के गाँव सोनई के रहने वाले एक बालक ने कबाड़ के सामान से जेसीबी और क्रेन बनाकर हर किसी को अचंभित कर दिया है।नवी कक्षा में पढ़ने वाले प्रशांत की हर कोई सराहना कर रहा है।कहते हैं कुछ करने का जज़्बा हो तो हर कठिन राह आसान हो जाती है।प्रशांत सोनई के समीपवर्ती गाँव खोजिया का रहने वाला है और आर. सी. इण्टर कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ता है. बच्चे के पिता की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई है ।उस परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई करते हुए घर मे पड़े कार्टून शिरंज आदि सामान जोड़कर उनसे खेलने के लिये जेसीबी क्रेन और ट्रक तैयार कर डाले। प्रशांत का कहना है वह एक इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं कॉलेज प्रबंधक रमेश चन्द्र ने बच्चे के जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि हमनें प्रशांत की पूरी स्कूल फीस मांफ कर रखी है और इसे किताबें भी निशुल्क दी जा रहीं हैं.

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें