उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर एक स्कूल परिसर में ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में कक्षा 2 के एक छात्र का शव पड़ा मिला। छात्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन के हाथपांव फूल गए। इसकी सूचना पुलिस और छात्र के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी, एसएसपी और फैरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओ पर पड़ताल कर रही है। लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए आशंका जताते हुए कहा कि कहीं गुरुग्राम में हुए प्रद्युम्न कांड की पुनरावृत्ति तो नहीं की गई, हालांकि ये पुलिस की जांच का विषय है।

विराट के सर पर काफी गंभीर चोट

जानकारी के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित LVM इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 8 वर्षीय क्लास 2 के छात्र विराट का शव स्कूल परिसर में ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला। मृतक छात्र के चाचा विनीत ने बताया कि विराट के सर पर काफी गंभीर चोट के निशान है। विराट के परिजनों ने बताया कि विराट LVM इंटर कॉलेज में हॉस्टल में रह कर पढ़ता था। आज सुबह स्कूल से फोन आया कि विराट की तबियत कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने पूरी जानकारी नही दी। आनन-फानन में जब आकर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। स्कूल के प्रिंसिपल अवधेश ने घटना को छिपाया कोई बात सही नहीं बताई। परिजनों ने विराट की हत्या की आशंका जताई है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

स्कूल के अंदर ही छात्र की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुचे आईजी अलोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी जा रही है, जो भी दोषी होगा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: हुजूरपुर थाना के अंदर ब्लास्ट से कमरा पूरी तरह हुआ ध्वस्त

ये भी पढ़ें- स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें- बिजनौर: नजीबाबाद कोतवाली परिसर में लटका मिला प्रेमिका का शव

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दीवार गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत

ये भी पढ़ें- भाभी की मदद से नाबालिग से किया दुष्कर्म, दोस्त ने रेप का वीडियो किया वायरल

ये भी पढ़ें- एटीएस के ASP राजेश साहनी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ये भी पढ़ें- एटीएस के तेजतर्रार अधिकारी राजेश साहनी ने गोली मारकर की खुदकुशी

ये भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव में इंस्पेक्टर सहित कई घायल

ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें