वाराणसी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल अब तक नहीं थमा है. शनिवार रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. वहीँ सीएम योगी द्वारा इस घटना की जाँच कमिश्नर को सौंपी गई थी. अब इस मामले में न्यायिक जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इस प्रकरण में BHU VC (bhu vc) की खूब आलोचना हुई.
आज से छात्रों का BHU लौटना शुरू
- वहीँ हंगामे के बाद आज बीएचयू खुल रहा है.
- कई दिनों की छुट्टी के बाद छात्र आज BHU में वापस आ रहे हैं.
- जबकि बीएचयू खुलने से पूर्व वीसी अवकाश पर गए हैं.
- छात्रों के आक्रोश से बचने के लिए नया पैतरा आजमाते हुए अवकाश पर बीएचयू वीसी चले गए हैं.
नीरज त्रिपाठी के जिम्मे BHU
- कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं.
- ख़बरों के मुतबिक, कुलपति रिटायरमेंट तक छुट्टी पर रहेंगे.
- इनका कार्यकाल नवम्बर में समाप्त हो रहा है. जबकि मंत्रालय ने कुलपति को दो विकल्प दिए थे. खुद छुट्टी पर जाएं वरना जबरन छुट्टी की जाएगी.
- कुलपति गिरीश त्रिपाठी ने पहला विकल्प चुना था.
- वहीँ जाते वक्त रजिस्ट्रार को हड़का कर गए हैं.
- वीसी ने कहा है कि किसी को बताना मत मैं छुट्टी पर हूं.
- पूरे प्रकरण में वीसी के रवैये की तीखी आलोचना हुई है.