सफाई कर्मियों के कारण ही दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ बन सका: पीएम नरेन्द्र मोदी
- कुंभ में स्वच्छ कुंभ,स्वच्छ आभार कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन |
- प्रयाग की भूमि पर आकर धन्य महसूस कर रहा हूँ
- पीएम मोदी ने स्वच्छताकर्मियों के पैर धोये
- संगम में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला
इस कुम्भ में हर तरह के योगी के साथ कर्मयोगी भी हैं
- कर्मयोगीयों के कारण ही ये कुम्भ सफल हुआ है |
- कुम्भ में साफ़ सफाई की बड़ी जिम्मेदारी थी |
- प्रयागराज के कण कण में ताप का असर है |
- सफाई कर्मियों के कारण ही दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ बन सका |
- इनकी सेवा ही मेरी कामना है |
कुम्भ की पहचान स्वच्छ कुम्भ के तौर पर हुयी
- माँ गंगा की निर्मलता की चर्चा हर ओर है |
- नमामि-गंगे के लिए अनेक स्वच्छाग्रही तो योगदान दे ही रहे हैं|
- मैंने भी इसमें छोटा सा योगदान किया है।
- सियोल पीस प्राइजज के तौर पर मुझे जो 1 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि मिली थी, उसको मैंने नमामि-गंगे मिशन के लिए समर्पित कर दिया है।
- पिछले साढ़े चार वर्षों में मुझे जो भी उपहार मिला उसकी निलामी करके उस राशि को मां गंगा को समर्पित कर दिया।
- मां गंगा को समर्पित प्रहरी हमारे नाविक भी हैं।
- प्रयागराज और नाविकों का पुराना संबंध है।
आप खुद को भगवान राम का सेवक मानते हैं और मैं खुद को आपका प्रधान सेवक मानता हूं
- बिना नाविकों के तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की रामायण भी पूरी नहीं होती है।
- जो दुनिया को पार लगाते हैं उनकी नैय्या हमारे नाविक साथियों ने पार लगाया है।
- प्रयागराज में कुंभ लगता है तो सारा प्रयागराज ही कुंभ हो जाता है |
- आज मेरा जीवन धन्य हो गया।
- साधु-महात्माओं के आशीर्वाद तो मिलते रहते हैं।
- उनसे मुलाकात भी होती रहती है,
- आज मेरे लिए सच्चे तपस्वी स्वच्छताकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं, मेरे लिए सच्चे सेवक आप हैं।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें