उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कल्याण कारी योजनायों के अंतर्गत ज़िला कारागार कौशाम्बी में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कारागार में निरुध बन्दियों को क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधिक सहायता क्लीनिक की स्थापना की गयी। जिसका उद्दघाटन प्रेम प्रकाश न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलों से किया गया। बंदियो की क़ानूनी सहायता के किए अधिवक्ता बंदी सन्तोष पांडेय को नामित किया गया। सचिव द्वारा बंदियो को किस प्रकार क़ानूनी सहायता देनी है इस के बारे विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
कारागार में निरुध सभी महिला बंदियो का महिला डाक्टर मंजुला गुप्ता द्वारा स्त्रिजन्य रोगों का गहन चिकित्सा परीक्षण किया गया। महिला चिकित्सक द्वारा महिला बंदियो से सफ़ाई से रहने की हिदायत दी गयी। महिला चिकित्सक द्वारा कारागार की सफ़ाई व्यवस्था की तारीफ़ की गयी। इस अवसर पर बीएस मुकुंद प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा प्रेम प्रकाश एवं डाक्टर मंजुला गुप्ता का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संजय राय, ज्ञान लता पल एवं राम शंकर सरोज उपकारापाल गण उपस्थित रहे। केदार नाथ शुक्ला चीफ़ हेड वॉर्डर एवं दल शिंगार राम जेल वॉर्डर का विशेष सहयोग रहा।
कौशांबी जेल के क्लीनिक की खास तस्वीरें….
[foogallery id=”175684″]
राजधानी लखनऊ में यूपी दिवस का प्रथम समारोह का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उपस्थित हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी एवं मुख्य सचिव राजीव कुमार सहित तमाम भाजपा नेता, मंत्री, कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि दो दिवसीय यूपी दिवस में दूर-दूर से लोग आए हुए हैं। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। उप राष्ट्रपति के आवागमन पर अमौसी एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली। उप राष्ट्रपति के पहुंचते लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
पहले दिन 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण
यूपी दिवस के पहले दिन कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसमें एक जनपद एक उत्पाद (one district-one product) योजना का शुभारंभ तथा लोगों का अनावरण किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गठन पर अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन। उत्तर प्रदेश दिवस एवं लखनऊ महोत्सव का शुभारंभ। उत्तर प्रदेश दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन। एक जनपद एक उत्पाद योजना का शुभारंभ। एक जनपद एक उत्पाद योजना की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन।
एक जनपद एक उत्पाद की पुस्तिका का विमोचन। मुद्रा योजना के अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों को चेक/प्रमाण पत्र वितरण। स्टैंड अप यूपी कार्यक्रम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/चेक का वितरण। जनपद लखनऊ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण। नई सोलर पॉलिसी का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश की संरचना से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया। पोषण ऐप की लॉन्चिंग की गई। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी इस दौरान आयोजन हुआ।
25 जनवरी को कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
यूपी दिवस के दूसरे दिन 25 जनवरी को कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। ‘जर्नी ऑफ किसान पाठशाला’ पुस्तक एवं सीडी का विमोचन होगा। कृषि विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ होगा। मंडी समितियों के ट्रेडर्स/पंजीकृत कमीशन एजेंट के लिए ई-लाइसेंस सुविधा का उद्घाटन किया जाएगा। किसानों के लिए ‘बाजार मूल्य की खोज’ वेबसाइट का उद्घाटन किया जाएगा। वर्मी कंपोस्ट, सोलर पंप, एग्री जंक्शन, कास्ट हायरिंग लाभार्थियों को चयन पत्र का विवरण दिया जाएगा। कृषि तथा संबंधित विभागों के कृषकों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
कृषि निर्यात को कृषकों का सम्मान किया जाएगा। चकबंदी विभाग की वेबसाइट तथा चकबंदी वादों के कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली की लॉन्चिंग की जाएगी। कृषकों/खातेदारों/ सह खातेदारों का अंश निर्धारित खतौनी का विवरण दिया जाएगा। PMJJY और PMSBY के अंतर्गत बीमित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। शिक्षकों की ट्रेनिंग तथा माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विकास की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
26 जनवरी को ये होंगे कार्यक्रम
यूपी दिवस के समापन यानी 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के महान विभूतियों का सम्मान किया जायेगा। सूचना विभाग की वेबसाइट/सोशल मीडिया ‘ई-सन्देश’ की लांचिंग होगी। राज्य निर्यात/उद्यमी/हस्तशिल्प पुरस्कारों का वितरण होगा। राज्य स्तरीय हथकरघा पुरस्कार वितरण होगा। युवा संगम कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रतिभागियों को पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।