उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार 21 मार्च को दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसदीय दल के नेताओं से मुलाकात की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लोक सभा पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने सदन को संबोधित किया।
लोक सभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के संबोधन के मुख्य अंश:
- मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी का आभारी हूँ।
- दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है
- केन्द्र सरकार ने जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए
- आज उत्तर प्रदेश का दायित्व पार्टी ने मुझे सौपा है
- हम उत्तर प्रदेश के हर जाति और समुदाय के विकास के लिए काम करेंगे
- जो धनराशि अभी तक खर्च नही हो पाई है वो जनता के विकास के लिए खर्च की जायेगी
- मैं राहुल गाँधी से एक वर्ष छोटा हूँ और अखिलेश यादव से एक वर्ष बड़ा हूँ दोनों की जोड़ी के बीच मैं आ गया
- उत्तर प्रदेश हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनो का प्रदेश होगा
पूरे सदन को आमंत्रण:
- मैं पूरे सदन को उत्तर प्रदेश में आने के लिए आमंत्रित करता हूँ
- दूसरे देश के लोग हमें फॉलो करते हैं
- देश ने लगातार तरक्की की
- देश की अर्थव्यवस्था को 7.8 % तक बढ़ाया
- स्वावलम्बन के लिए उज्जवला योजना पहुँचाई गई
- देश का पूर्वी भारत पिछड़ता गया, पर कोई सुनवाई नही होती थी
- मोदी जी ने पूर्वान्चल में काम किया, ध्यान दिया
- देश में रोडें बहुत तेजी से बन रही हैं
- संसद में मिला सीखने का अवसर
- मोदी जी के मार्गदर्शन में काम करेगी यूपी सरकार
- गोरखपुर की छवि को बदलने में हमारा जिला समर्थ रहा
- राहुल गाँधी से 1 साल छोटा हूँ मै
- प्रदेश में सब सुरक्षित होगें
- देश के साथ प्रदेश हमेशा खड़ा रहेगा
- उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#adityanath yogi addressed lok sabha last time as a MP.
#Chief Minister
#chief minister adityanath yogi
#chief minister adityanath yogi addressed lok sabha last time as a MP.
#cm adityanath yogi addressed lok sabha
#cm adityanath yogi addressed lok sabha for the last time as a MP
#Lok Sabha
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार