उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद सूबे की नई सरकार सोमवार से सक्रिय हो गयी थी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने के आदेश जारी किये थे।
बूचड़खानों पर सख्त योगी सरकार:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में सोमवार से नई सरकार सक्रिय हो चुकी है।
- जिसके तहत सोमवार से ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बूचड़खानों के खिलाफ अपने रवैये को जाहिर किया था।
- सोमवार से ही सूबे में अवैध बूचड़खानों को बंद करने की कवायद जारी है।
- साथ ही सरकार ने बूचड़खानों पर सख्त रवैया रखने के भी सन्देश दे दिए हैं।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को अधिकारियों को VVIP गेस्ट हाउस में तलब किया था।
बूचड़खानों के लिए तैयार होगा ब्लूप्रिंट:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को बूचड़खानों के सम्बन्ध में अधिकारियों को VVIP गेस्ट हाउस तलब किया था।
- जहाँ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बूचड़खानों को बंद करने के लिए जरुरी निर्देश जारी किये।
- साथ ही CM योगी ने अधिकारियों को ब्लूप्रिंट बनाकर इसे पूरा करने के आदेश जारी किये हैं।
सुबह से जारी है बैठकों का दौर:
- मंगलवार को देर रात CM योगी दिल्ली से वापस लौटे थे, जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है।
- जिसके तहत CM योगी सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से सूबे की कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बात कर चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#blue print for his plan for slaughterhouse.
#blue print plan for slaughterhouse
#Chief Minister
#chief minister adityanath yogi
#chief minister adityanath yogi made blue print for his plan for slaughterhouse.
#CM Adityanath yogi blue print
#CM Adityanath yogi blue print plan for slaughterhouse
#slaughterhouse
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार