बीजेपी के घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र के मुताबिक यूपी के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में पुलिस टीमें अवैध बूचड़खानों को बंद और सील करने में जुट गई है। इस अभियान में शासन-प्रशासन और नेताओं की भी नहीं सुनी जा रही। पुलिस सब पर उचित कार्रवाई कर रही है।
अवैध बूचड़खानों के अभियान में नेताओं पर भी गिरी गाज
- उत्तर प्रदेश में अवैध मीट व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
- इसी क्रम में मेरठ में पूर्व बसपा मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई हुई है।
- जानकारी के अनुसार इन पूर्व नेताओं की फैक्ट्रियों में कई तरह की खामियां पाई गई हैं।
- पूर्व माननीयों ने कई तरीके से पुलिस व अभियान दल को समझाने की कोशिश की,
- लेकिन इनकी एक नहीं सुनी गई।
- इसके बाद इन्हें सील करने की तैयारी चल रही है।
- इसी तरह वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, इलाहाबाद व अन्य जिलों में भी बूचड़खानों के खिलाफ अभियान जारी है।
- वहीं बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में आखिरी बार सीएम आदित्यनाथ योगी ने यूपी में बहुत कुछ बंद होने की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें