उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार 20 मार्च से सत्ता का कार्यभार संभालते ही कई अहम आदेशों को जारी किया था। जिसके तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभी सरकारी कार्यालयों में पान-मसाला और गुटखा आदि पर बैन लगा दिया था।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कर रहे हैं गुटखे का समर्थन:
- सीएम आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभालते ही एनेक्सी का दौरा किया था।
- जहाँ उन्होंने अपना आदेश जारी किया था।
- जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में पान-मसाला-गुटखा आदि पर बैन लगा दिया था।
- लेकिन संतकबीरनगर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पान-मसाला-गुटखा आदि का समर्थन कर रहे हैं।
संतकबीरनगर में जारी हुआ पोस्टर:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सूबे के सरकारी दफ्तरों में पान-मसाला-गुटखा आदि को बैन किया था।
- जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर एक प्रतिष्ठित पान-मसाला कंपनी शुद्ध प्लस पान मसाला ने एक पोस्टर जारी किया है।
- पोस्टर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तस्वीर को शुद्ध प्लस पान-मसाले के साथ छापा गया है।
- यह पोस्टर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे के स्वागत के तहत बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के बिगड़े बोल- कहा कि… तुड़वा दूंगा !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘शुद्ध प्लस पान मसाला के पोस्टर में नजर आये CM आदित्यनाथ योगी!
#‘शुद्ध प्लस पान मसाला'
#adityanath yog
#Chief Minister
#chief minister adityanath yog
#chief minister adityanath yogi poster goes viral in santkabirnagar.
#CM adityanath yogi gutkha poster viral in santkabirnagar today
#CM adityanath yogi poster viral in santkabirnagar today
#santkabirnagar
#santkabirnagar today
#पान-मसाला-गुटखा
#मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी
#संतकबीरनगर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार