उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार की रात को अपने दो दिवसीय दौरे को पूरा करके गोरखपुर से लखनऊ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सोमवार 27 मार्च को लखनऊ में पूर्व राज्य सरकार में शुरू हुए प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के लिए जायेंगे।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे ‘अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स’ का मुआयना:
- यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार की देर रात गोरखपुर से राजधानी लखनऊ वापस पहुँच चुके हैं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी सोमवार को लखनऊ में पूर्व राज्य सरकार के प्रोजेक्ट्स के मुआयने के लिए जायेंगे।
- सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे।
- इस क्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती रिवरफ्रंट योजना का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण मौजूद होंगे।
- साथ ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं।
- गौरतलब है कि, लोक निर्माण विभाग भी उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ही संभाल रहे हैं।
अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था गोमती रिवरफ्रंट:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सोमवार को गोमती रिवरफ्रंट के मुआयने के लिए जा रहे हैं।
- गौरतलब है कि, गोमती रिवरफ्रंट अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था।
- इस प्रोजेक्ट के तहत गोमती के किनारों को दोनों और से दर्शनीय बनाया जा रहा है।
- ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गोमती नदी को साफ़ करने का भी काम किया जा रहा है।
- साथ ही अखिलेश सरकार द्वारा दुबई की तर्ज पर यहाँ फाउंटेन लगवाने की योजना बना रही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें