उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार 21 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित संसद भवन में मुलाकात की।
मंत्रियों के विभाग को लेकर हुआ मंथन:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
- दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के बीच मुलाकात हुई।
- यह मुलाकात दिल्ली स्थित संसद भवन में आयोजित की गयी थी।
- इस मुलाकात में मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा होनी थी।
- गौरतलब है कि, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को अभी तक कोई भी विभाग नहीं सौंपा गया है।
- जिसे लेकर पार्टी में राज्य समेत राष्ट्रीय स्तर पर मंथन जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे विभागों का बंटवारा:
- यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने मंत्रियों के विभाग बंटवारे के मामले को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की।
- गौरतलब है कि, यूपी सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी की पूरी नजर है।
- मंत्रियों के विभाग बंटवारे में पीएम मोदी की भूमिका अहम होने वाली है।
2019 की पृष्ठभूमि:
- पीएम मोदी यूपी में भाजपा सरकार में सभी कामों को बारीकी से देख सकते हैं।
- जिसके पीछे की वजह 2019 के लोकसभा चुनाव होगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अहमियत से बखूबी वाकिफ हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें