उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित होटल ताज में ‘यूपी प्रवासी सम्मेलन’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश के संबोधन के मुख्य अंश:
- CM अखिलेश यादव के यूपी प्रवासी सम्मेलन के संबोधन के अंश।
- बाहरी लोगों से मिलने का मौका यहीं मिलता है।
- यूपी प्रवासी सम्मेलन का रहता है इंतजार।
- गंगा नदी से गहरा रिश्ता।
- यूपी में विकास करके हमनें दिखाया , अब जनता के बीच जाना है।
- पीएम से उम्मीद थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया।
- पैसा काला-सफ़ेद नहीं होता है, हमारा लेनदेन काला-सफेद है।
- अच्छे दिन का नारा उनका था लेकिन जमीन पर काम हमनें किया।
- विकास किसने किया है, जनता को मालूम है. 23 महीनों में एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाया।
- यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है।
- जो बात यूपी में है वो कहीं और नहीं।
- हमनें 5 शहरों को मेट्रो देने का काम किया।
- हम जानने लगे हैं कि, कौन सा हथौडा और कौन सा नट बोल्ट कहाँ काम करेगा। जल्दी ही लौटेंगे।
- हमारे पास ऐसे अफसर हैं जो किसी भी योजना को ज़मीन पर जल्दी उतार सकते हैं।
- यूपी सही दिशा में जा रहा है, हम सतत प्रयास करते रहेंगे।
- बिजली के क्षेत्र में बदलाव हुआ है, 24 घंटे बिजली का सपना पूरा किया।
- इस साल का नया साल कैसा गुजरा, केवल हम ही जानते हैं।
- हमने लोगों को नए साल की बधाई देने से मना किया।