उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने बुधवार 21 दिसम्बर को लोक भवन में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गयी थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
बैठक में 33 प्रस्तावों को मंजूरी:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी सरकार की कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी।
- बैठक का आयोजन सुबह 10 बजे से लोक भवन में किया गया था।
- कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी।
- साथ ही बैठक में समाजवादी सरकार द्वारा 33 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गयी है।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- जरार बांध, ललितपुर पुनरीक्षित लागत प्रस्ताव को मंजूरी।
- कचनौदा बांध, ललितपुर के अवशेष कार्यों की रिवाइज्ड परियोजना लागत प्रस्ताव को मंजूरी।
- नगर पालिका राठ, जिला हमीरपुर की सीमा विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी।
- वृन्दावन और बृज क्षेत्र में सदनों की निराश्रित महिलाओं और विधवाओं के लिए सुविधाओं में आवश्यक सुधार प्रस्ताव को मंजूरी।
- सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की रिवाइज्ड परियोजना प्रस्ताव को मंजूरी।
- लखनऊ की डॉ० राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का प्रस्ताव को मंजूरी।
- राजकीय उद्यान जवाहरबाग, मथुरा का जीर्णोद्धार करते हुए, लोहिया पार्क की तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव को मंजूरी।
- भदोही कारपेट मार्ट के प्रबन्धन और संचालन की व्यवस्था का प्रस्ताव को मंजूरी।
- स्वाधार योजना के संशोधित फण्डिंग पैटर्न का प्रस्ताव को मंजूरी।
- रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलेपमेण्ट कार्यक्रम की गाइड लाइन्स का प्रस्ताव को मंजूरी।
गुरुवार को भी बुलाई गयी कैबिनेट की बैठक:
- बुधवार 21 दिसम्बर को कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है।
- इसके साथ ही सीएम अखिलेश ने गुरुवार 22 दिसम्बर को भी कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।
ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख न चुने जाने से LT जनरल प्रवीण बख्शी नाराज, करेंगे रक्षामंत्री से मुलाकात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें