उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार 22 दिसम्बर को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, ज्ञात हो कि, बुधवार 21 दिसम्बर को भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने लोक भवन में की अध्यक्षता:
- गुरुवार को उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
- जिसके तहत सीएम अखिलेश यादव लोक भवन पहुँचे थे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ शहरी विकास मंत्री आजम खान भी लोक भवन में आयोजित मीटिंग में मौजूद रहे थे।
- इसके अलावा अरविन्द सिंह गोप, मंत्री रामूवालिया, अहमद हसन भी कैबिनेट मीटिंग में मौजूद थे।
[ultimate_gallery id=”38736″]
30 प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
- जिसके तहत मीटिंग में सरकार ने 30 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
- जिसके बाद अब योजनाओं का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जायेगा।
- कैबिनेट की बैठक में सीएम अखिलेश ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सीएम अखिलेश ने किया योजनाओं का लोकार्पण:
- कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने लोक भवन से ही कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
- लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने वरुणा कॉरिडोर का भी लोकार्पण किया।