सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिस में कई योजनाओं पर वृहद चर्चा की गयी।
कई प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की।
- इस बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
- गौरतलब है कि, आगामी विधानसभा चुनाव के चलते जल्द ही शासन पर आचार संहिता लागू हो जाएगी।
- जिसके चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द से जल्द अटके प्रोजेक्ट्स को निपटाना चाहते हैं।
- बैठक में मंत्री बलराम यादव, शाहिद और आजम खान आदि मंत्री मौजूद रहे।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- सीएम अखिलेश यादव ने कैबिनेट मीटिंग में आज कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की।
- जिनमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन को फ्री में 1.62 हेक्टेयर जमीन देने के फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।
- इसके अलावा बैठक में हथकरघा निगम, उपिका, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से प्रमाणित संस्थाओं से खरीद अनिवार्यता की समय सीमा में वृद्धि के फैसले को भी मंजूरी दे दी गयी है।
- साथ ही हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार की राशि में बढ़ोत्तरी को मंजूरी।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कंसलटेंट से अतिरिक्त काम लेने के फैसले फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।
- दादरी और औरेया स्थित एनटीपीसी गैस आधारित परियोजनाओं को नेचुरल गैस पर वैट के साथ प्रवेश कर में भी छूट देने पर सहमति बनी।
- इसके अलावा सूबे के मिर्जापुर स्थित वेलस्पन के एनर्जी के प्रस्तावित 1230 मेगावाट की क्षमता के बिजली घर के लिए सिंचाई विभाग द्वारा पानी देने पर आम सहमति से फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।
- कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की उदय योजना के तहत बिजली कंपनियों को आर्थिक मदद के फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।