मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी डीएम, एसपी सहित लॉ एंड आर्डर से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक:
- सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को राजधानी में सभी डीएम, एसपी और लॉ एंड आर्डर से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- यह बैठक राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा के तिलक हॉल में सुबह 11 बजे होगी।
- बैठक में सूबे के सभी डीएम और एसपी शामिल होंगे।
- इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
- बैठक में सूबे के मुख्य सचिव दीपक सिंघल भी मौजूद रहेंगे।
- मुख्यमंत्री दीपक सिंघल के साथ प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा सहित अफसरों के पेंच कसेंगे।
चुनाव को लेकर बैठक महत्वपूर्ण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे की राजधानी में लॉ एंड आर्डर पर बुधवार को बैठक करेंगे।
- यह बैठक उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- इसके अलावा आने वाले संवेदनशील त्योहारों के दौरान लॉ एंड आर्डर की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
- इसके अलावा बैठक में सबसे महत्वपूर्ण विषय सूबे में अपराध का बढ़ता ग्राफ होगा।
- गौरतलब है कि, कैग द्वारा किये गए एक सर्वे में उत्तर प्रदेश देश में क्राइम में पहले नंबर पर है।
बैठक के दौरान कमिश्नर डीआईजी मंडलों में रहेंगे मौजूद:
- आज लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर होने वाली बैठक में सूबे के डीएम, एसपी, आईजी ज़ोन, डीआईजी रेंज को बुलाया गया है।
- इस दौरान प्रदेश के मंडलों पर कमिश्नर और डीआईजी लॉ एंड आर्डर की कमान संभालेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें