उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 9 दिसम्बर से तीन दिवसीय आईपीएस वीक की शुरुआत की गयी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार 10 दिसम्बर को आईपीएस वीक में शिरकत करेंगे। जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन में किया गया है।
वीरता पदक और प्रशस्ति पत्र करेंगे वितरित:
- लखनऊ में आयोजित आईपीएस वीक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 10 दिसम्बर को शिरकत करेंगे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यूपी पुलिस के जांबाज कर्मियों को मुख्यमंत्री का वीरता पदक देंगे।
- सीएम अखिलेश यूपी पुलिस के चुनिन्दा कर्मियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।
- गौरतलब है कि, आईपीएस वीक का आयोजन इस साल आईएस वीक की तर्ज में साल में दूसरी बार हो रहा है।
राज्यपाल राम नाईक ने किया था आईपीएस वीक का शुभारम्भ:
- लखनऊ में 9 दिसम्बर से तीन दिवसीय आईपीएस वीक की शुरुआत कर दी गयी है।
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक थे।
- जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान रैतिक पुलिस परेड की सलामी भी ली थी।
- राज्यपाल राम नाईक ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- जिसके बाद राज्यपाल ने यूपी पुलिस के जांबाज अफसरों और कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक सौंपे।
- राज्यपाल राम नाईक ने करीब 8 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक और 7 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए पदक सौंपे।