आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनैतिक दलों ने ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। वर्तमान समय में यूपी में सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दावा कर रहे है कि वे अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बल पर वे दुबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।
विकास ही होगा मुख्य मुद्दा :
- पारिवारिक विवाद के बावजूद सीएम अखिलेश यादव पूर्ण विश्वास के साथ दुबारा सरकार बनाने का दावा कर रहे है।
- उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि जिस तरह एक बल्लेबाज का प्रदर्शन उसे टीम में रखता है उसी तरह हमारे विकास कार्य भी हमें दुबारा सत्ता में लायेंगे।
- बीते दिनों ही एक सर्वे में अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता ने सीएम की पहली पसंद बनाया था।
- परन्तु पारिवारिक विवाद के बाद वे बसपा सुप्रीमों मायावती से पिछड़ते दिख रहे है।
- इस बात पर सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को रोका जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता है।
- उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना पूर्ण विश्वास मुझ पर जताया हुआ है।
यह भी पढ़े : पर्यटकों को मिलेगा शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में ताज के दीदार का मौका
- सरकार द्वारा किये गए कार्यो को देखना हो तो सभी शहरों, जिलों और गाँवों में देखे जा सकते है।
- सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार ने पिछले चार साल में एक्सप्रेसवे, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का निर्माण कराया है।
- देश में कहीं सुना है कि 120 kmph की गति पर भी एक पानी का गिलास हिलता तक नहीं है।
- हॉस्टल में 14 साल के लिए रह चुका हूँ इसलिए जानता हूँ कि अनिश्चित स्थितियों और खतरों के लिए क्या सही है।
- बचपन में अखिलेश नाम खुद रखा था इसीलिये मैं चुनाव अभियान शुरू करने के लिए किसी का इन्तजार नहीं करूँगा।
- माननीय नेताजी मेरे पिता और शिवपाल मेरे चाचा है और इन दोनों से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है।
यह भी पढ़े : एलयू छात्रसंघ चुनाव होने की खबर से कैंपस में बढ़ी सरगर्मियां!