उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्व बाल दिवस के मौके पर लोक भवन में स्कूली बच्चों को बैग और यूनिफार्म वितरित किये। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दर्जनों शिक्षकों को उनके अच्छे काम के लिए सरकार की ओर से सम्मानित भी किया गया।
सीएम ने किया संबोधन:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को स्कूली बच्चों को बैग वितरित किये।
- इस दौरान सीएम ने प्रदेश के दर्जनों शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
- कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन भी मौजूद रहे थे।
- वहीँ सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- जिसमें उन्होंने पटना-इंदौर एक्सप्रेस के हुए हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
मृतकों के लिए जताया दुःख:
- सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कानपुर में हुए रेल हादसे का जिक्र किया।
- वहीँ सीएम अखिलेश ने हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
- उन्होंने आगे कहा कि, हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों में जुटे अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ।
- साथ ही उन्होंने कुछ दिनों पहले एक्सप्रेस-वे में हुए हादसे का भी जिक्र किया।
रेल मंत्री से हुई बात:
- अपने संबोधन में सीएम अखिलेश ने आगे जानकारी दी कि, रेल मंत्री सुरेश प्रभु से फोन पर बातचीत हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें