उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में अपनी ‘स्मार्टफोन योजना’ के पोर्टल का शुभारम्भ किया, वेबसाइट के लांच के बाद सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
पिछली सरकार में जन्मदिन पर वसूली होती थी:
- सीएम अखिलेश ने वेबसाइट लांच के कार्यक्रम में विरोधियों पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में जन्मदिन पर वसूली होती थी।
- गौरतलब है कि, सीएम ने यह बयान बिना नाम लिए बसपा के लिए कहीं।
- उन्होंने आगे कहा कि, पिछली बार झूठा केक नेता ने खा लिया था।
अब कहती हैं बुआ मत कहो:
- सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम के संबोधन में बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि, बुआ के अपमान पर बुआ की शिकायत पर कार्रवाई की।
- गौरतलब ही कि, मुख्यमंत्री अखिलेश ने यह बात भाजपा नेता द्वारा मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर कहीं।
- उन्होंने आगे कहा कि, बुआ अब कहती हैं कि, बुआ मत कहा करो।
- सीएम ने बसपा की रविवार को हुई रैली पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि, बसपा के रैली में किसी न किसी की जान जाती है।
- सीएम ने आगे बसपा की रैलियों को पैसे की बर्बादी बताया।
- अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो के स्मारकों पर एक बार फिर से निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि, 9 साल हो गए लेकिन बैठे हाथी उठे नहीं और खड़े हाथी बैठे नहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें