उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 4 दिसम्बर को अपने एक और ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। जिसके तहत लोकार्पण कार्यक्रम लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित किया गया है।
जनेश्वर मिश्र पार्क में गंडोला बोट का करेंगे लोकार्पण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश रविवार को अपने एक और ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
- लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया है।
- जिसके बाद से पार्क की झील में जनता नौका विहार का आनंद उठा सकेगी।
बोटिंग से बढ़ेगा पार्क का आकर्षण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को गंडोला बोट का लोकार्पण करेंगे।
- जिसके बाद एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग पेडल बोट का मजा ले सकेंगे।
- पर्यटक 20 रुपये खर्च कर के 20 मिनट तक बोट का मजा ले सकेंगे।
- जनेश्वर मिश्र पार्क में पेडल बोट को कनाडा और जेटी को ताइवान से मंगाया गया है।
- बोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
- सुरक्षा के नजरिये से बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट पहनना जरुरी होगा।
- झील गहरी होने के लोग सिर्फ बोटिंग का ही मजा ले सकते हैं।
- जनेश्वर मिश्र पार्क में करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी गंडोला नाव बनायीं गयी थी।
- ये गंडोला नाव चीन में बनी है, जिन्हें इटली के शहर वेनिस की तर्ज पर चलाया जायेगा।
- इस समय पार्क में करीब 10 बोट मौजूदा हैं।