उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार 15 दिसम्बर को सूबे के बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश हमीरपुर जिले में जायेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दौरे के तहत बुंदेलखंड क्षेत्र को कई सौगातें देंगे।
बांदा में 4 नए पुलों का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश हमीरपुर जिले में जायेंगे।
- सीएम अखिलेश हमीरपुर से बुंदेलखंड क्षेत्र को चुनाव से पहले कई योजनाओं का तोहफा देंगे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश बांदा जिले में बनने वाले 4 नए पुलों का शिलान्यास करेंगे।
2 रेलवे ओवर ब्रिज 2 नदी ब्रिज:
- सीएम अखिलेश गुरुवार को अपने हमीरपुर के दौरे के तहत बांदा में 4 नए पुलों का शिलान्यास करेंगे।
- जिसमें से 2 पुल रेलवे ओवर ब्रिज हैं और 2 पुल नदी के ऊपर बनाये जायेंगे।
- पुलों की कुल लागत 160 करोड़ होगी।
- इसके अलावा सीएम अखिलेश हमीरपुर पर सैकड़ों सौगातों की बारिश करेंगे।
जालौन के नए पुल का लोकार्पण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को हमीरपुर के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश जालौन में नून नदी पर बने पुल का लोकार्पण भी करेंगे।
- सेतु निगम ने इस पुल को 6.80 करोड़ रुपये में बनाया है।
- इसके अलावा सीएम अखिलेश पनवाड़ी राजमार्ग पर बने सेतु निगम के ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे।
डायल 100 की करेंगे शुरुआत:
- इन सभी के साथ सीएम अखिलेश यादव बुंदेलखंड में डायल 100 सेवा की भी शुरुआत करेंगे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश बुंदेलखंड के 20 जिलों में डायल 100 की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।