मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार 5 दिसम्बर को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘समाजवादी शादी अनुदान योजना’ का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम का आयोजन 5केडी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किया गया था।
[fbvideo link=”https://www.facebook.com/WeUttarPradesh/videos/1642863189339559/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]
2 लाख परिवार होंगे लाभान्वित:
- मुख्यमंत्री अखिलेश ने सोमवार को समाजवादी शादी अनुदान योजना का शुभारम्भ किया।
- सीएम ने योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री आवास से किया।
- समाजवादी शादी अनुदान योजना के तहत प्रदेश के करीब 2 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।
[fbvideo link=”https://www.facebook.com/WeUttarPradesh/videos/1642879509337927/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]
10 बेटियों का सम्मान:
- कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने 10 बेटियों को सम्मानित किया।
- गौरतलब है कि, समाज कल्याण विभाग अब तक कुल 10 बेटियों की शादी करा चुका है।
- वो सभी लोग सोमवार को कार्यक्रम में पहुंची थी।
- कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने 10 बेटियों को शादी अनुदान स्वीकृति पत्र दिया।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख सचिव राहुल भटनागर, निदेशक और समाज कल्याण अपर निदेशक मौजूद रहे।
[ultimate_gallery id=”33818″]
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कार्यक्रम का संबोधन किया:
- सोमवार 5 दिसम्बर को सीएम अखिलेश ने समाजवादी शादी अनुदान योजना का लोकार्पण किया।
- इस दौरान सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
- अपने संबोधन में सीएम अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, साथ ही स्मारक के लिए बसपा सुप्रीमो पर भी हमला किया।
- इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं।
ये भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक की हुई गिरफ्तारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें