उत्तर प्रदेश सरकार ने 2012 चुनावों में जीतने पर युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया था। जिसे निभाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लगभग 18 लाख युवाओं को लैपटॉप बांटा था। सरकार का मानना था कि युवाओं के पास लैपटॉप होने से वे कई तरीकों से उसका इस्तेमाल कार सकते है। अखिलेश के इसी लैपटॉप से योजना का लाभार्थी 2 बार पाकिस्तानी वेबसाइट को हैक कर चुका है।
मजे के लिए करता हूँ हैकिंग :
- बीते दिन सीएम अखिलेश ने लोकभवन में लैपटॉप योजना से लाभान्वित हुए 40 बच्चों से मुलाकात की।
- इस दौरान इस बच्चों ने लैपटॉप से मिले अपने फायदों के बारे में बताया।
- इनमें एक बच्चा ऐसा भी था जिसने सीएम अखिलेश के दिए लैपटॉप से हैकिंग सीख लिया है।
- उसका कहना है कि वह अभी तक 2 बार पाकिस्तानी वेबसाइट हैक भी कर चुका है।
- सीतापुर के रहने वाले इस युवक का नाम है दिव्य प्रकाश मिश्रा।
यह भी पढ़े : पीएम के लखनऊ आगमन पर स्वागत पोस्टर में उन्हें बताया `सुपरहीरो` !
- दिव्य प्रकाश ने बताया कि वेबसाईट हैकिंग वह एक्सपेरिमेंट और मजे के दौरान करते हैं।
- युवक ने बताया कि अगर कभी लैपटॉप में पासवर्ड भूल गए हैं तो बिना लैपटॉप हैक किए पासवर्ड मिलना बहुत मुश्किल होता है।
- ऐसे में हैकिंग बहुत आसानी से आपको लैपटॉप का पासवर्ड दिला सकती है।
- मंच पर एक लड़की ने भी आकर सीएम द्वारा दिए गए लैपटॉप के फायदे बताये।
- उसने कहा कि सीएम अखिलेश युवाओं को लैपटॉप बाँट कर बहुत अच्छा काम कर रहे है।
- मुख्यमंत्री जी आप ऐसे ही प्रदेश वासियों के हित में अपना काम करना जारी रखिये।
यह भी पढ़े : आईजी ज़ोन आगरा अपराध को लेकर सख्त, बनायी 45 अफसरों की टीम!