समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह की जंग जीतने के बाद अखिलेश यादव के आवास पर नेताओं और कार्तकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान पार्टी के विधायक व नेता लगातार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंच रहे हैं। सीएम लगभग सभी से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने विधायक गुड्डू पंडित से मिलना तो दूर उनकी आवाज को भी अनसुना कर दिया।
गुड्डू पंडित की आवाज भी पसंद नहीं करते सीएम
- गुड्डू पंडित सपा के टिकट पर बुलंदशहर की डिबाई सीट पर विधायक बने थे।
- लेकिन 2016 एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सपा से उन्हें निकाल दिया गया था।
- इसके बाद उनकी नजदीकी बीजेपी से बढ़ गई, लेकिन उन्हें न ही बीजेपी की सदस्या मिली न इस बार टिकट।
- ऐसे में एक बार फिर गुड्डू पंडित समाजवादी पार्टी के दरवाजे पर पहुंच गए हैं।
- मंगलवार को वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
- जहां बड़ी मुश्किल से उन्हें अंदर जाने को मिला।
- लेकिन यहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात नहीं की।
- मिलना तो दूर अखिलेश यादव ने उनकी आवाज को भी अनसुना कर दिया।
- गुड्डू पंडित ने कहा, वह सीएम से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए थे।
- यह महज व्यक्तिगत मुलाकात थी।
- बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद पंडित उसने मिलने पहुंचे थे।
- लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाज़त नहीं मिली।
- वह काफी देर तक वहीं खड़े रहें, फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें