उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया है।

601 करोड़ की लागत से बना है, सीएम का ‘लोक भवन’:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है।
  • जिसका उद्घाटन सोमवार को किया जायेगा।
  • सीएम के नए ऑफिस का नाम लोक भवन रखा गया है।
  • लोक भवन कुल 601 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय इसके आस-पास भी नहीं हैं।
  • वहीँ कार्यालय की सुरक्षा पीएमओ की तर्ज पर होगी।

लोक भवन ‘एक नजर’:

  • सीएम अखिलेश अपने नए ऑफिस के पांचवें तल पर बैठेंगे।
  • लोक भवन का परिसर करीब 6.30 एकड़ में फैला है।
  • बेसमेंट का कुल एरिया 21,956 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 37,426 वर्गमीटर है।
  • ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
  • 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
  • इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।
  • साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।

उद्घाटन के बाद कैबिनेट बैठक का आयोजन:

  • समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • लोक भवन में उद्घाटन समारोह के बाद कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था।
  • बैठक के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: 3 साल और 600 करोड़ की लागत से बना सीएम अखिलेश आलीशान ऑफिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें