पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का निमंत्रण दिया है, जिसके बाद सूबे के राजनीतिक गलियारे में हलचल एक बार फिर बढ़ गयी है।
देवी अवार्ड में सीएम ने दिया ऑफर:
- पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से सपा ज्वाइन करने का ऑफर मिला है।
- दयाशंकर सिंह को यह ऑफर सीएम ने देवी अवार्ड के दौरान दिया।
- इस दौरान सीएम ने कहा कि, भाजपा में विकास का रास्ता नहीं है।
- इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, दयाशंकर सिंह चाहें तो समाजवादी पार्टी में आ जाएँ।
- साथ ही सीएम ने कहा कि, अभी मंच पर ही ज्वाइन करा दूंगा।
- वहीँ दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने भी इस खबर की पुष्टि की है।
विधानसभा में मेरी टक्कर का कोई नहीं-सीएम अखिलेश:
- वहीँ सीएम अखिलेश ने दयाशंकर सिंह को सपा ज्वाइन कराने के बाद कहा कि, विधानसभा में उनकी टक्कर किसी से नहीं है।
- सीएम अखिलेश ने इस दौरान सभी भाजपाइयों को सपा ज्वाइन करने के लिए कहा।
अमित शाह पर साधा निशाना:
- सीएम अखिलेश ने इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, अमित शाह ने कहा कि, सरकार ने काम नहीं किया है।
- इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, जिस पट्टी पर वो उतरे, वो हमने बनवाई है।
- जिस पंडाल में बोले वो नेताजी बनवाया, मंच के पीछे लायन सफारी बना है।
हम दोनों में प्रेम है- दयाशंकर सिंह:
- वहीँ दयाशंकर सिंह ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा किआ, सीएम अखिलेश यादव और मैं छोटे-बड़े भाई की तरह हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, ये सीएम का निजी मामला है, बस हम दोनों में प्रेम है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें