उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में यूथ विंग पर हुई कार्रवाई के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया आदेश:
- यूथ विंग पर सपा प्रमुख के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के चलते सोमवार को कार्रवाई की गयी।
- जिसके बाद समाजवादी पार्टी में युवा नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के युवा नेताओं को निर्देश देते हुए इस्तीफा देने का आदेश दिया है।
- जिसके बाद से करीब आधा दर्जन युवा नेता पार्टी हाई कमान को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं।
एक दर्जन से ज्यादा युवा नेता दे चुके हैं इस्तीफा:
- समाजवादी पार्टी के आंतरिक घमासान की गाज यूथ विंग पर गिरी है।
- सोमवार की सुबह पार्टी ने यूथ ब्रिगेड के 3 विंग के अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
- जिसके बाद से समूचे प्रदेश में यूथ ब्रिगेड से जुड़े युवा नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी हो गया।
- इसी क्रम में सपा की यूथ ब्रिगेड के करीब 1 दर्जन से ज्यादा नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
- वहीँ सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश ने ही यूथ ब्रिगेड के नेताओं से इस्तीफा देने को कहा है।
- राकेश श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, विनीत कुशवाहा, अभय सिंह, वैभव सोनी, आलोक त्रिपाठी इस्तीफा दे चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें