3 नवंबर से शुरू होने वाली अखिलेश यादव की समाजवादी रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। मर्सडीज पर बना चमचमाता हाई-टेक रथ तैयार है। 3 नवंबर की सुबह अखिलेश का रथ ला-मार्टेिनियर ग्राउंड लाया जाएगा। यहीं से अखिलेश यादव अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन नवंबर से अपनी विकास योजनाओं को लेकर रथयात्रा पर निकल रहे हैं।
- अखिलेश की ये रैली 3 नवंबर को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से होकर उन्नाव तक जाएगी, फिर वापस लखनऊ आ जाएगी।
- इस बार उन्होंने इस यात्रा को ‘विकास से विजय की ओर’ नाम दिया है।
- अखिलेश यादव की युवा टीम रथ यात्रा के जरिए पहले दिन मेगा शो करने की तैयारी में है।
- इसे अखिलेश समर्थकों के लिए ताकत दिखाने का पहला बड़ा मौका माना जा रहा है।
[ultimate_gallery id=”26858″]
सज कर तैयार हुआ ला-मार्टिनियर ग्राउंडः
- रथ यात्रा की तैयारियों का आलम ये है कि पूरा शहर अखिलेश यादव की यात्रा के बैनर पोस्टरों से पट चुका है।
- 5 तारीख को होने वाली पार्टी के रजत जयंती कार्यक्रम के पहले अखिलेश अपनी पूरी ताकत दिखा देना चाहते हैं।
- ऐसे में समाजवादी यात्रा के पहले बड़े स्तर पर लोगों को जुटाने की तैयारी है।
- अखिलेश का रथ यात्रा सीएम आवास के सामने लखनऊ के ला-मार्टेनिर कॉलेज ग्राउंड से शुरू होगी।
- ला-मार्टेिनियर कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ा सा मच सजाया गया है।
- यहां तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं, और कल यह मैदान ऐतिहासिक यात्रा का गवाह बनेगा।
- अखिलेश की रथ यात्रा के काफिले में करीब 20 हजार एसयूवी गाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें