3 नवंबर से शुरू होने वाली अखिलेश यादव की समाजवादी रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। मर्सडीज पर बना चमचमाता हाई-टेक रथ तैयार है। 3 नवंबर की सुबह अखिलेश का रथ ला-मार्टेिनियर ग्राउंड लाया जाएगा। यहीं से अखिलेश यादव अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन नवंबर से अपनी विकास योजनाओं को लेकर रथयात्रा पर निकल रहे हैं।
- अखिलेश की ये रैली 3 नवंबर को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से होकर उन्नाव तक जाएगी, फिर वापस लखनऊ आ जाएगी।
- इस बार उन्होंने इस यात्रा को ‘विकास से विजय की ओर’ नाम दिया है।
- अखिलेश यादव की युवा टीम रथ यात्रा के जरिए पहले दिन मेगा शो करने की तैयारी में है।
- इसे अखिलेश समर्थकों के लिए ताकत दिखाने का पहला बड़ा मौका माना जा रहा है।
[ultimate_gallery id=”26858″]
सज कर तैयार हुआ ला-मार्टिनियर ग्राउंडः
- रथ यात्रा की तैयारियों का आलम ये है कि पूरा शहर अखिलेश यादव की यात्रा के बैनर पोस्टरों से पट चुका है।
- 5 तारीख को होने वाली पार्टी के रजत जयंती कार्यक्रम के पहले अखिलेश अपनी पूरी ताकत दिखा देना चाहते हैं।
- ऐसे में समाजवादी यात्रा के पहले बड़े स्तर पर लोगों को जुटाने की तैयारी है।
- अखिलेश का रथ यात्रा सीएम आवास के सामने लखनऊ के ला-मार्टेनिर कॉलेज ग्राउंड से शुरू होगी।
- ला-मार्टेिनियर कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ा सा मच सजाया गया है।
- यहां तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं, और कल यह मैदान ऐतिहासिक यात्रा का गवाह बनेगा।
- अखिलेश की रथ यात्रा के काफिले में करीब 20 हजार एसयूवी गाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।