उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आने से आम जनता के बाद अब पुलिसकर्मियों को भी एक बड़ा तोहफा सरकार से मिला है। यूपी के पुलिसकर्मियों को अब अखिलेश सरकार की ओर से एक राहत की खबर मिली है।
पुलिसकर्मियों ने कहा शुक्रिया :
- यूपी के पुलिस वालों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए सरकार की तरफ से उन्हें हर दस दिन पर एक छुट्टी दी जाएगी।
- सीएम के इस आदेश को राजधानी के सभी थानों पर जारी कर दिया गया है।
- सभी थानाध्यक्षों को थाने के सभी पुलिसकर्मियों की जानकारी एसएसपी ऑफिस भेजने को कहा गया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश के इस फैसले से सभी पुलिसकर्मियों के बीच ख़ुशी का माहौल बन गया है।
- आपको बता दें कि पिछले दिनों छुट्टी न मिलने के कारण एक दरोगा की डेंगू ने जान ले ली थी।
ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम, मंत्री गोप करेंगे चेक वितरण!
- दरोगा को इलाज के लिए छुट्टी न मिलने पर उसकी हालत लगातार ख़राब होती गयी।
- जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
- मगर तब तक दरोगा कृष्ण गोपाल की जान जा चुकी थी।
- दरोगा की पत्नी ने पति के निधन पर पुलिस विभाग द्वारा इलाज के लिए भी छुट्टी न देने का आरोप लगाया था।
- इस बात को गंभीरता से लेते हुए ही अखिलेश सरकार ने यह पुलिसकर्मियों के हक में यह बड़ा फैसला लिया।
3 महीने के ट्रायल के बाद 26 मार्च से कर सकेंगे मेट्रो की सवारी