उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल श्रावस्ती के दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर बने प्राइमरी स्कूल में अचानक जा पहुंचे और बच्चों से उनकी पढाई के बारे में पूछने लगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी की लगायी क्लास:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल अपने श्रावस्ती दौरे के दौरान अचानक कार्यक्रम स्थल पर बने स्कूल में जा पहुंचे।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने बच्चों से किताब पढ़वाई और बच्चों द्वारा किताब न पढ़ पाने पर उन्होंने आला अधिकारियों के सामने ही बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन फातिमा की जमकर क्लास लगायी।
  • सीएम के औचक निरीक्षण में एक बच्चे को छोड़कर कोई भी किताब से हिंदी न पढ़ पाया।
  • जिसके बाद सीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाला।

सीएम ने कहा, बच्चों की वजह से वेतन मिल रहा है, हमारी वजह से नहीं:

  • अपने श्रावस्ती दौरे पर एक प्राइमरी स्कूल में औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी निराश हो गये।
  • उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई।
  • मुख्यमंत्री ने बीएसए से उनकी योग्यता पूछी, महिला बीएसए ने जवाब दिया कि, एम.कॉम।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि, महिला हैं और एम.कॉम हैं, फिर भी अनदेखी कर रही हैं।
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुख्यमंत्री ने बच्चों को क्या पढ़ाया जाता है पूछा, साथ ही कहा कि अगर पढ़ाया जाता है, तो कुछ पढ़वा कर दिखाइए।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीएसए से कहा कि, सरकार पर कृपा करें, इन बच्चों की वजह से ही आपको वेतन मिलता है, हमारी वजह से नही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें