बुधवार, 21 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत की गयी थी, सदन की कार्यवाही 11 बजे से प्रस्तावित की गयी थी, जिसके बाद कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा काट दिया और सदन की कार्यवाही को 12.20 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
दोबारा शुरू हुई कार्यवाही, विपक्ष का हंगामा जारी:
- बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी।
- जिसकी प्रारंभिक कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था।
- करीब 12.30 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू की गयी।
- कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा काट दिया।
- विपक्ष लगातार सरकार आजम खान के बयान को लेकर उनपर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की मांग की।
- वहीँ सीएम अखिलेश ने विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया।
हंगामे के बीच पेश हुआ अनुपूरक बजट:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया।
- यह बजट वित्तीय वर्ष 2017-18 के तहत अंतरिम तौर पर पेश किया गया।
- वहीँ सत्ता पक्ष के नेता आजम खान ने नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के विधायकों को घेरा।
- सीएम अखिलेश ने सदन में 1683 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।
- वहीँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंतरिम बजट 1 लाख 34 हजार 845 करोड़ का रखा।
- यह अंतरिम बजट अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 के लिए लाया गया है।
सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- सदन की कार्यवाही 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।