सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने अम्बेडकर नगर दौरे पर जिलें में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पेंशन,लोहिया आवास,लैपटॉप और साइकिल का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री सुबह 9:20 पर अंबडकरनगर हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां से सीएम 9:30 बजे के करीब टांडा सर्किट हाउस पर पहुंचे।
कार्यक्रम के मुख्य बिन्दुः
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, पवन पाण्डेय और राम मूर्ति वर्मा भी मौजूद रहें।
- अम्बेडकर नगर दौरे के बाद सीएम कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जालौन जाएंगे।
- अम्बेडकर नगर में नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने किया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिलें में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- इसके साथ ही सीएम ने जिले में समाजवादी पेंशन,लोहिया आवास,लैपटॉप और साइकिल का वितरण भी किया।
- अम्बेडकर नगर के दौरे पर आये सीएम अखिलेश ने सपा सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा।
सीएम ने किया सभा को सम्बोधितः
- सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया, समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादे किये थे, हमने उनको पूरा कर दिया है।
- सीएम ने कहा कि खुशहाली के लिए लोहिया जी के बताये रास्ते पर चलें।
- सीएम ने कहा कि हमने बीपीएड डिग्रीधारकों की समस्या का निस्तारण कर दिया है।
- सीएम ने कहा कि हमने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाया, और सपा सरकार ने पुलिस अधिकारियों को सबसे ज्यादा प्रमोशन दिये हैं।
- सीएम ने कहा कि हमने समाजवादी एंबुलेंस दी, जिसके बाद मरीज 10-15 मिनट में अस्पताल तक पहुंच रहें है।
- उन्होने कहा कि हमने बिजली सुधार के लिए बहुत काम किये, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा।
- उन्होने कहा कि हमने शिक्षामित्रों के हक के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी है।
भाजपा और बसपा पर किया हमलाः
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को अच्छे दिन दिखाने का दावा करने वाले संगम के किनारे तक आ गये हैं।
- केन्द्र ने नीति आयोग बनने के बाद ज्यादा पैसा मिलने का दावा किया लेकिन उन्होने हमारा 9000 करोड़ रूपया दबा लिया।
- सीएम ने केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमारा सहयोग नहीं कर रहें हैं, और उन्होंने पीड़ित किसानों की मदद नहीं की।
- सीएम ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा ने लोगों को लूटा है, लोगों का हजारों करोड़ रूपया स्मारकों में बर्बाद कर दिया।
- सीएम ने कहा 9 साल पहले जो हाथी बैठे थे वे बैठे हैं, और जो हाथी खड़े थे वे आज भी खड़ें हैं बसपा ने जनता के पैसे का दुरपयोग किया है। अब कहते हैं, कि हम विकास करायेंगे, जनता ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा नहीं करेगी।