उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार 5 दिसम्बर को समाजवादी सरकार की एक और योजना का लोकार्पण करेंगे।
शादी अनुदान योजना का करेंगे लोकार्पण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार 5 दिसम्बर को समाजवादी शादी अनुदान योजना का लोकार्पण करेंगे।
- योजना का लोकार्पण सोमवार को सुबह 11.30 बजे किया जायेगा।
- कार्यक्रम का आयोजन 5केडी स्थित मुख्यमंत्री आवास में किया जायेगा।
गरीब वर्ग की पुत्री की शादी हेतु अनुदान:
- मुख्यमंत्री अखिलेश सोमवार को समाजवादी शादी अनुदान योजना का लोकार्पण करेंगे।
- इस योजना से समाजवादी सरकार प्रदेश के गरीब वर्ग की पुत्रियों के लिए अनुदान देगी।
- इस योजना में किसी भी वर्ग और जाति के गरीब आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं।
- योजना के अनुसार एक घर से अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान राशि दी जा सकती है।
- इसके लिए पुत्री की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन:
- समाजवादी शादी अनुदान योजना के लिए इन्टरनेट के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।
- जिसके लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट swd.up.nic.in पर लॉग इन कर के आवेदन भर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन शादी के 90 दिन पूर्व और शादी के 90 दिन बाद करना अनिवार्य है।
- आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल की छायाप्रति, सोशल सेक्टर पेंशन की आईडी,
- विकलांगता प्रमाण पत्र (आवश्यक होने पर), पासबुक की छायाप्रति आदि संलग्न करने होंगे।
- आवेदक की शहरी आय 56460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।