मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अंबेडकर नगर और जौनपुर के दौरे पर हैं, सीएम ने अंबेडकर नगर में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया और जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं जौनपुर का दौरा निजी तौर पर है, सीएम यहां पर कैबिनेट मंत्री राममूर्ती वर्मा के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। सीएम अखिलेश यादव जौनपुर के दोहरीपुर गांव में मंत्री के भतीजे के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।
- जौनपुर में सीएम ने मथुरा हिंसा में शहीद हुए संतोष यादव के परिजनों से भी मुलाकात की।
- जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 13 जून को शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे।
- जहां वे शहीद एसपी के परिजनों से मिलेंगे। मालूम हो कि सीएम को पहले 15 जून को मथुरा आना था लेकिन अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्लान बदल दिया।
- उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री इन शहीद पुलिस जवानों के परिवार को 50 लाख रूपए का चेक दे सकते हैं।
- मालूम हो कि सरकार पहले ही शहीद अफसरों के परिवार के सदस्य को गजटेड ऑफिसर बनाने का आदेश जारी कर चुकी है।
- अपने मथुरा दौर के दौरान सीएम यह आदेश, शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्नी को सौंप सकते हैं।
- जिला प्रशासन को सीएम ऑफिस की तरफ से मुख्यमंत्री के 13 जून को आगरा पहुंचने की सूचना मिल गई है।
- वह सोमवार की दोपहर को मथुरा के ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित शहीद एसपी सिटी के आवास पर उनके परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे।
- यहां पर सीएम की ओर से शहीदों के लिए घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है।
- इससे पहले शहीद एसपी के भाई प्रफुल्ल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के अबतक मथुरा न आने पर नाराजगी जताते हुए मथुरा हिंसा की जांच पर भी सवाल उठाये थें।
- शहीद एसपी के भाई प्रफुल्ल द्विवेदी का कहना था कि वह अपने भाई की मौत को शहादत नहीं, कत्ल मान रहे हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।