बुलंदशहर में हुई रोड होल्डअप और गैंगरेप की घटना पर सूबे की सियासत गर्माने के बाद अब पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नहीं मिलेगा। बुलंदशहर में हाइवे पर लूटपाट व गैंगरेप की घटना से यूपी सरकार हिली गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की बात कही थी।
- हाल ही में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा दिये गये विवादित बयान से पीड़ित परिवार नाराज है।
- पीड़ित परिवार ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने नहीं जाएंगे।
- परिवार का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री को उनसे मिलना है तो वे खुद आयें।
- मालूम हो कि सीएम अखिलेश यादव आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं।
- मुख्यमंत्री गाजियाबाद में हज हाउस का लोकार्पण करेंगे।
बुलंदशहरः झलका पीड़िता का दर्द, पुलिस प्रशासन पर निकाला गुस्सा
- मुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौरे को देखते हुए कुछ सपा नेता पीड़ित परिवार के घर गए थें।
- बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने परिवार से चलकर मुलाकात करने की बात कही थी।
- पीड़ित परिवार ने सपा नेताओं के इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।
- परिवार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं तो वे खुद उनके घर आयें।
आजम को बर्खास्त करें सीएमः
- इसके साथ ही परिवार ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलने आयेंगे तो वे सीएम से विवादित बयान देने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खां की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।
- पीड़िता के पिता ने कहा कि आजम अगर मिलने नहीं आ सकते तो कम से कम संवेदना ही व्यक्त कर देतें।
- लेकिन उन्होन शर्मनाक बयान दिया, वह हमेशा ही ऐसी बातें करते हैं।
- उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे लोगों को मंत्रीमंडल से ही नही, बल्कि पार्टी से भी बाहर निकाल देना चाहिए।
- बता दें कि आजम ने अपने पहले दिये बयान में इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया था।
- आजम के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हुआ और सपा बैकफुट पर आ गयी थी।
आजम खान के विवादित बोल, बुलंदशहर गैंगरेप मामले में दिया शर्मनाक बयान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें