[nextpage title=”samajwadivikasrathyatra” ]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनावो के मद्देनजर चुनाव प्रचार की शुरुआत 3 नवम्बर को निकाली गयी विकास रथ यात्रा से हो चुकी है। इस रथयात्रा के दौरान जनसैलाब अखिलेश को देखने के उमड़ा था। अब उसी सफलता को फिर से दोहराने के लिए सीएम अखिलेश यादव विकास रथयात्रा के दूसरे चरण की आज से मुरादाबाद में शुरुआत कर रहे है।

[/nextpage]

[nextpage title=”samajwadivikasrathyatra2″ ]

यह है सीएम अखिलेश का पूरा कार्यक्रम :

  • सीएम अखिलेश यादव द्वारा आज से विकास रथयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है।
  • आज सुबह लगभग 11 बजे अखिलेश पहले विमान द्वारा मुरादाबाद के मुंडा पाण्डेय हवाई पट्टी पहुंचेंगे।
  • मुरादाबाद पहुँचने पर पार्टी नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत की तैयारी है।

pictures of preparation of samajwadi vikas rath yatra in muradabad

  • इसके बाद वहीं से अखिलेश अपने समाजवादी विकास रथ पर सवार होकर रामपुर के लिए रवाना होंगे।
  • इस दौरान बीच में जनता को उनके संबोधन का भी कार्यक्रम रखा गया है।
  • अखिलेश यादव के स्वागत के लिए रामपुर की सड़को को चमका दिया गया है।

यह भी पढ़े : ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’ का दूसरा चरण, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!

  • रामपुर पहुँचने पर सीएम अखिलेश द्वारा बापू मॉल, झील गेट सहित कई बड़े विकास योजनाओं की शुरुआत होगी।
  • आपको बता दें कि रामपुर में 6 विधानसभा सीटें है जिनमें सभी सपा के कब्जे में है।
  • इसके साथ ही रामपुर सपा के कद्दावर नेता आजम खां का गृहनगर भी है।

https://www.youtube.com/watch?v=7akYEMWTLjI&feature=youtu.be

  • रामपुर पहुंचकर अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित कर विरोधियों को कड़ा जवाब देना चाहेंगे।
  • इसके बाद शाम को अखिलेश रामपुर के अपने सभी कार्यक्रम ख़त्म कर लखनऊ को रवाना हो जायेंगे।

यह भी पढ़े : सीएम अखिलेश रामपुर दौरे पर जनता को देंगे योजनाओं का तोहफा!

[/nextpage]

[ultimate_gallery id=”31433″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें