यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों की जनसभाएं व रोड शो शुरू हो गए हैं।
- इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 10 फरवरी को शाहजहांपुर के मिरानपुर कटरा विधानसभा से प्रत्याशी एंव मौजूदा विधायक राजेश यादव के समर्थन में एक जनसभा करेंगे।
- मुख्यमंत्री का प्रोग्राम आते ही डीएम कर्ण सिंह चौहान, एसपी केबी और एएसपी रमेश कुमार भारतीय ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
दस साल से सीट पर है सपा का कब्ज़ा
- दरअसल 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर के मिरानपुर कटरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक राजेश यादव के समर्थन में जूनियर हाई स्कूल मे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- मुख्यमंत्री का जनसभा का प्रोग्राम आते ही डीएम, एएसपी, एसपी, ने स्कूल के मैदान का निरीक्षण किया।
- जिसमे क्षेत्राधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री का जहां हैलीकॉप्टर उतरेगा उस हैलीपैड का भी निरीक्षण किया।
- फिलहाल पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री की जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है।
- बता दें इस विधानसभा सीट पर पिछले दस साल से सपा का कब्जा रहा है।
- मौजूदा विधायक राजेश यादव को इस क्षेत्र की जनता ने दो बार विधायक बनने का मौका दिया।
- अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री की जनसभा क्या राजेश यादव को तीसरी बार विधायक बना पाती है यह वक्त बताएगा।