उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने मंगलवार 13 दिसम्बर को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसके तहत यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक लोक भवन में शुरू हो गयी है।
मुख्यमंत्री अखिलेश पहुंचे कैबिनेट बैठक में:
- यूपी की समाजवादी सरकार ने मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कैबिनेट की बैठक में पहुँच चुके हैं।
- लोक भवन में कैबिनेट मंत्री और अधिकारी पहले से ही मौजूद हैं।
- कैबिनेट मीटिंग में कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगनी है।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा:
- सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के लिए लोक भवन पहुँच चुके हैं।
- कैबिनेट की बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
- जिनमें समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना प्रस्ताव।
- 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा का प्रस्ताव।
- विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों को 70 वर्ष तक की पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव।
- इसके अलावा जसवंतनगर के 9 गांवों को सैफई से जोड़ने का प्रस्ताव।
- वैट नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
- इसके अतिरिक्त जौनपुर नपा के सीमा विस्तार का प्रस्ताव प्रतीक्षारत है।