समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को गाजीपुर अपने चुनावी दौरे पर पहुंचे।
- यहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
- अखिलेश ने यहां की जनसभा में बसपा और भाजपा पर करारा प्रहार किया।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर जिले में सैदपुर, जखनियां, जहूराबाद में जनसभाओं को संबोधित किया।
- इसके बाद सीएम जंगीपुर, गाजीपुर सदर जमानियां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- सीएम ने अपने जुबानी तरकस से पीएम मोदी पर खूब हमला किया।
- उन्होंने जनसभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं वहीं भाजपा को आड़े हाथों लेकर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि भाजपा ने आप के इलाके में काम किया हो तो बताओं।
- उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि यूपी में बच्चे नक़ल करके पास होते हैं।
- सीएम ने कहा कि नक़ल तो थोड़ी बहुत हर कोई करता है।
- सीएम ने नाम लिए बगैर कहा प्रधानमंत्री तो कपड़े पहनने की नकल करते हैं।
- अखिलेश ने सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम बताएं भाजपा ने कौन सा काम किया है।
- सीएम ने कहा कि हमने जो काम किया है उसकी गवाह हमारी योजनाएं हैं।
- अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोग लाइन में खड़े थे।
- लाइन में लगे लगे एक बच्चे का जन्म हो गया।
- बैंककर्मियों ने उसका नाम खजांची रख दिया।
- हमने उसके परिवार वालों को ढुंढवाया और दो लाख रुपये की मदद की।
- अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम कल बोलकर गए कि यूपी में रेल की पटरियां आईएसएआई काट रहा है।
- पता नहीं कौन पीएम को यह सूचना दे देता है।
- सीएम ने कहा कि नोटबंदी करके पूरे देश को पीएम ने बर्बाद करने का काम किया है।
- नोटबंदी के बाद बैंकों में कितना पैसा जमा हुआ भाजपा वालों यह तो बताओ।
- सीएम ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है।
- हमने आज तक इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री हमने आज तक नहीं देखा।
हमने 100 नंबर सेवा शुरू की
- उन्होंने कहा काम करने वालों की सरकार बनाओ वादे करने वालों की नहीं।
- भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है और जनता को गुमराह कर चुनाव जीतना चाहती है इसलिए इनके बहकावे में न आना।
- यूपी का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।
- सीएम ने कहा कि बीजेपी वालों ने कोई एम्बुलेंस चलाई हो तो बताओ।
- हमने 100 नंबर सेवा शुरू की और भाजपा कहती है कि यूपी में थाने समाजवादी के कार्यालय बने हुए हैं।
- अपनी चुनावी जनसभाओं में सीएम ने अपील करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनाओ हम यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।
- उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को ये नहीं मालूम की यूपी में 100 नंबर सेवा चल रही या नहीं?
- आने वाले समय में हम up 100 में 1000 गाड़ियां और बढ़ा देंगे।
पत्थर वाली सरकार के बहकावे में ना आना-सीएम
- अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो पर भी खूब हमला बोला।
- सीएम ने कहा कि पत्थर वाली सरकार के बहकावे में कतई मत आना।
- हमारी बुआजी को पता नहीं कौन इतना लंबा भाषण लिखकर देता है कि उसे सुनकर लोग सोने लगते हैं।
- उन्होंने कहा कि बुआजी ने जो हाथी लगवाये थे वह आज भी एक ही जगह हैं।
- बसपा ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में जनता को छलने का काम किया है।
- इनके बहकावे में कतई न आना, इनके हाथी वर्षों से जहां के तहां बैठे हुए हैं।
- अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप हमारा साथ दें और एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करें।
- आने वाले समय में हम अपनी बेटियों को साईकिल देने का काम करेंगे।
- गरीब लोगों को 1000 रुपये पेंशन भी देने का हम काम करेंगे।
- उन्होंने कहा यह कुनबों का गठबंधन नहीं बल्कि दो ऊंची सोच के युवाओं का गठबंधन है।