उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के तहत सूबे के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सूबे की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्या बोले मुख्यमंत्री:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम के तहत सूबे के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
- इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का संबोधन किया।
- मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बच्चों से कहा कि, “सूरज बनना है तो उसकी तरह जलना सीखो”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “सवा करोड़ बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा पास की है और छात्र नेता नहीं आईएएस बनना चाहता है”।
- मुख्यमंत्री ने सूबे में युवाओं की संख्या पर कहा कि, “देश में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या यूपी में है”।
- उन्होंने लखनऊ के लिए कहा कि, “लखनऊ के लोग तमीज से बात करते हैं और आने वाले समय में लखनऊ से बेहतर कोई शहर नहीं होगा”।
- सूबे में अपने विकास क्रम में उन्होंने कहा कि, सभी लोग संपन्नता के रास्ते पर जाना चाहते हैं और समाजवादियों का रास्ता खुशहाली की तरफ जाता है”।
- उन्होंने इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कहा कि, “समाजवादियों ने सूबे में नए मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक स्कूल खोले हैं”।
- “सूबे में मेडिकल सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गयी”।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि, “आनेवाली पीढ़ियों के लिए फण्ड बचाना जरुरी है”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें