उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नए कार्यालय लोकभवन में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मलेन में शिरकत की। आईपीएस वीक के कार्यक्रम में डीजीपी जावीद अहमद सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘वीरता पदक’ और ‘प्रशस्ति पत्र’ बांटें।
देखिये एक्सक्लूसिव तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”35383″]
क्या है पुलिस सप्ताह
- उत्तर प्रदेश पुलिस की अनोखी प्रथा ‘पुलिस सप्ताह’ की शुरूआत 1912 में हुई।
- शुरू में यह केवल ब्रिटिश अधिकारियों के लिये ही होती थी।
- इसकी शुरूआत वार्षिक रैतिक पुलिस परेड से होती थी और यह प्रदेश के सभी रैंक के पुलिसजनों के लिये एक ऐसा मंच होता था जिस पर वे विभाग की बेहतरी के लिये योजनाएं बना सकते थे एवं उन पर विचार-विमर्श कर सकते थे।
- सन् 1912 से 1948 तक यह पुलिस सप्ताह मुरादाबाद में मनाया जाता रहा।
- सन् 1949 से यह समारोह लखनऊ में मनाया जाता है।
- वर्तमान स्वरूप में इस परम्परा की शुरूआत सन 1952 में हुई थी जब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उप्र पुलिस एवं पीएसी को निशान पताकायें प्रदान कीं थीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें