उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की बागडोर संभालने के बाद हर उस क्षेत्र में काम करने की कोशिश की है जिससे युवाओं के बीच वो अपनी छवि सुधार सके। उत्तर प्रदेश में इस वक्त युवाओं को रोजगार देने से लेकर उन्हे खेल का मैदान देने तक तमाम ऐसी योजनाऐचल रही है जिनके पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश एक उत्तम बन सकता है।
- लखनऊ के सुलतानपुर रोड पर लगभग 869 एकड़ में सीजी सिटी परियोजना पर काम चल रहा है।
- इस सीजी सिटी में 100 एकड़ में आईटी सिटी का निर्माणकार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद आईटी सेक्टर में यूपी की अलग पहचान बन जाएगी।
- आईटी के अलावा इस सीजी सिटी में युवाओं को ध्यान में रखते हुए चार वषीय बीटेक कोर्स को शुरू करने के लिए 500 एकड़ में ट्रिपल आईटी खोला जायेगा।
- इस संस्थान में बीटेक के अलावा दो वर्षीय एमटेक कोर्स भी चलाया जायेगा।
- यूपी के कैंसर रोगियों को बेहतर और कम कीमत पर अच्छा इलाज दिलाने के लिए सीजी सिटी में आधुनिक कैंसर इंस्टीटयूड की स्थापना की जा रही है। इस इंस्टीटयूड को 100 एकड़ में बनाया जा रहा है।
- सीजी सिटी में अखिल भारतीय सेवाओं के प्रदेश संवर्ग के अधिकारियों व राज्य सेवाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए डॅा राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की स्थापना की जायेगी।
- सीजी सिटी में आईटी कम्पनियों को जमीन खरीदने पर भारी छूट दी जायेगी।
- इसके अलावा इस सीजी सिटी में दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, संस्कृति टावर, एडवांस ट्रेनिंग स्कूल और आधुनिक टाउनशिप भी खोला जायेगा।